Monday 13 November 2017

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट, मेटल शेयर टूटे

शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी तक की कमजोरी दिख रही है। निफ्टी 10300 के नीचे आ गया है। सेंसेक्स 33300 के नीचे कारोबार कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती का माहौल है।

मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। हालांकि बैंकिंग और आईटी शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी बढ़कर 25,516 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Best services for customers with full technical support make your Financial Trading more easy click here to subscribe us forfree >>https://www.facebook.com/ripplesadvisorypvtltd/

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 73 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 33,241 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 37 अंक यानि 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,285 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में एलएंडटी, कोल इंडिया, इंडियाबुल्स हाउसिंग, बीपीसीएल, ओएनजीसी, बीएचईएल और एचडीएफसी 4.1-1.3 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचयूएल, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और एसबीआई 1.7-1 फीसदी तक बढ़े हैं।

मिडकैप शेयरों में रिलायंस कैपिटल, पेट्रोनेट एलएनजी, एचपीसीएल और ओबेरॉय रियल्टी 2.5-2.25 फीसदी तक कमजोर हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में हैवेल्स, नाल्को, पेज इंडस्ट्रीज, अमारा राजा और सीजी कंज्यूमर 2.2-0.9 फीसदी तक उछले हैं।

द्वारिकेश शुगर, सोना कोयो, बिड़ला कॉर्प और जीनस पावर 12-5.3 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में सोरिल इंफ्रा, जयप्रकाश एसोसिएट्स, रॉयल ऑर्किड, केडीडीएल और वाटरबेस 14.4-8 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।

No comments:

Post a Comment